अलीराजपुर: शहर मे जिला कांग्रेसध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस ने जय हिन्द तिरंगा यात्रा मोटर साइकल रैली का आयोजन।#opretion sindoor
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पहलगाम हमले के बाद देश के जवानों ने जो शौर्य एवं साहस जज्बे के साथ आतंकवादी यो के ठिकानों पर हमला कर करारा जवाब दिया है सैनिकों को के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु जय हिन्द तिरंगा यात्रा मोटर साइकल रैली शनिवार शाम 6:30 बजे के लगभग बोरखड़ कांग्रेस कार्यालय से यात्रा का आयोजन किया।