महरौनी: पाली में जमीनी विवाद को लेकर बच्ची के साथ मारपीट, हाथ की हड्डी टूटी, परिजनों ने जताई सुरक्षा की चिंता
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पाली में जमीनी विवाद के चलते दो व्यक्तियों देवेंद्र और महेंद्र द्वारा एक बच्ची के साथ की गई मारपीट की गई। पीड़िता ने की आज दिनांक 03 नवंबर 2025 को कार्यवाही की मांग । मारपीट में बच्ची के हाथ की हड्डी टूट गई, जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।