आमीन में मंगलवार की रात 8:00 बजे दारू बेचने की सूचना 112 की पुलिस को देने की बात कहने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष से मो. लड्डन घायल तो दूसरे पक्ष से मिंटू चौधरी और सिंटू चौधरी को हल्की चोटें आई हैं। टाउन थाना की पुलिस द्वारा घायल मो.लड्डन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बाद में दूसरे पक्ष से भी दो घायल इलाज के लिए पहुंचे।