मोहनपुर: मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू, लोगों में उत्साह
मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर गुरुवार सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया उत्साहपूर्वक शुरू हो गई। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।