वारासिवनी: आयुष्मान आरोग्य मंदिर खापा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाणन: मुख्य चिकित्सा अधिकारी
आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह उप स्वास्थ्य केंद्र खापा को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के अंतर्गत प्रमाणित किया गया है। राष्ट्रीय दल में डॉ. राठी बालचंद्रन (केरल) और डॉ. सिबाशीष स्वैन (उड़ीसा) से शामिल रहे, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन, टीकाकरण और मरीजों के अधिकारों सहित सभी मानकों की जांच की।