बोचहां: पटियाशा चौक के समीप NH57 पर पुलिस ने पटना मद्द निषेध की सूचना पर एक हाईवा ट्रक से 253 कार्टून वियर की बरामद,जांच मे जुटी
गरहाँ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन सड़क NH57 के पटियाशा चौक के समीप पुलिस ने मद्द निषेध पटना की सूचना पर वाहन जांच किया।जहाँ एक हाईवा ट्रक को इस दौरान रोका गया।तब तक पुलिस को देखकर हाईवा ट्रक के चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने जब जांच किया तो उसके अंदर छिपाकर रखा 253 कार्टून बियर जब्त किया।पुलिस बियर लदे वाहन को जब्त कर थाना ले आई।