हज़ारीबाग: सारले पार्क के बाहर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 20 से अधिक गुमटियां हटाई गईं, पार्क संचालक पर भी होगी कार्रवाई
हजारीबाग शहर के प्रतिष्ठित सरलेन पार्क (झील) के बाहर बुधवार को एक बजे नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान पार्क के बाहर लगी 20 से अधिक गुमटियों को हटाया गया तथा सभी संचालकों से (जुर्माना) वसूला गया।