#कौशाम्बी: #NH2 पर युवती ने #तोड़ी #बियर की #बोतल, #रील वायरल, पुलिस जांच में जुटी
कौशाम्बी: NH2 पर युवती ने तोड़ी बियर की बोतल, रील वायरल, पुलिस जांच में जुटी कौशाम्बी, 29 मई 2025: सैनी-कमासिन NH2 पर जानवी नाम की युवती ने बियर की बोतल तोड़कर रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कौशाम्बी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू की। लोग इसे सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट बता रहे हैं।