गुरुग्राम: जिले में अवैध मादक पदार्थ रखने के मामले में भगोड़ा/उद्धघोषित अपराधी काबू
*अवैध मादक पदार्थ रखने के मामले में भगौड़ा/उद्धघोषित अपराधी (PO) काबू।अभियोग संख्या 771/2017 धारा 20B एनडीपीएस एक्ट थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में आरोपी *सूरज निवासी मंडल खुर्द, जिला भिवानी (हरियाणा)* को माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर माननीय अदालत द्वारा उद्वघोषित अपराधी (PO) घोषित किया गया।