मनकापुर: गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने सैदापुर आवास पर जनता दर्शन में सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
गौरा से भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने शनिवार 10 बजे अपने सैदापुर स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाया जाएगा।