जैसीनगर: दोस्ती में धोखा: बाइक लेकर गया दोस्त दो दिन से लापता, जैसीनगर थाने में शिकायत दर्ज
जैसीनगर थाना क्षेत्र में दोस्ती के नाम पर धोखा देने का मामला सामने आया है। शनिवार दोपहर 1 बजे रीछई निवासी सोनू नागवंशी ने आरोप लगाया है कि उसका दोस्त प्रदीप पटेल निवासी सत्ताढाना 27 नवंबर को उसकी मोटरसाइकिल बैंक से पैसे निकालने के बहाने ले गया और फिर दो दिन बीत जाने के बावजूद वापस नहीं लौटा। सोनू नागवंशी ने जैसीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।