“मैंने बहुत बड़ा धमाका सुना,” लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद एक चश्मदीद ने बताया। #RedFortBlast #DelhiBlast
🚨#BREAKING लालकिला ब्लास्ट पर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा का बयान: 🗣️“आज शाम करीब 6:52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी, तभी उसमें विस्फोट हुआ। इस धमाके में आसपास की कई गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हुईं। FSL, NIA समेत सभी एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ घायल हैं। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। गृह मंत्री को भी लगातार जानकारी दी जा रही है।” #gbntoday #Delhi #Explosion #BreakingNews #DelhiPolice