मधेपुरा: भीरखी छठ पर असामाजिक तत्वों ने गोपी पंडित के साथ मारपीट की, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
20 अक्टूबर के 6:00 बजे संध्या में भीड़खी छठ घाट पर शौच करने से मना करने पर और सामाजिक तत्वों ने गोपी पंडित के ऊपर हमला कर दिया गोपी पंडित गंभीर रूप से हुए जख्मी स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक के द्वारा गोपी पंडित का चिकित्सा किया चिकित्सक ने बताया कि गोपी पंडित खतरे से बाहर है फिलहाल उनकी चिकित्सा की जा रही है