चाईबासा: मधु बाजार से दिनदहाड़े स्कूटी की चोरी, शहर में चिंता बढ़ी
चाईबासा। सदर थाना क्षेत्र के मधु बाजार में रोड से सोमवार को दिन के लगभग 5:00 बजे के करीब एक नई जुपिटर स्कूटी JH06R8794 चोरी होने का मामला सामने आया है, गौरतलब हो की स्कूटी 2 महीने पहले ही खरीदी गई थी। वाहन मालिक के अनुसार रोज की तरह स्कुटी को बाहर खड़ा करके दुकान के अंदर गए थे और 10 मिनट के बाद बाहर लौटे तो स्कूटी गया मिली