रतनी फरीदपुर: शकूरबाद बाजार में सूखा नशा करते युवकों का वीडियो वायरल, लोगों की आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
जहानाबाद के शकूराबाद बाजार में कुछ युवकों का सुखा नशा करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो रविवार रात्रि करीब 8 बजे तक भी जारी रहा। इस संबंध में जिले के लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं साथ ही युवाओं के बीच बढ़ता यह लत चिंता काफी बढ़ाने वाली है।