ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के खरखोदिया गांव में23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के अवसर पर संध्या4:00बजे झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शंकर पोद्दार सहित कई समाजसेवियों ने मिलकर अखंड हरी नाम 24 घंटे संकीर्तन शुभारंभ कराया।पिछले 50 वर्षों से इस गांव में अष्टयाम होते रहा है।दर्जनोंं गावों के श्रद्धालु भाग लेते हैं