पडरौना: जानकीनगर बाजार में अनियंत्रित बाइक से गिरी महिला, हाथ टूटा, जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरी गांव की रहने वाली शकीला खातून, पत्नी पेशकार, रविवार शाम रिश्तेदारी में छठियार कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। बताया जा रहा है कि वे कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेखवनिया गांव जा रही थीं। जैसे ही वे जानकीनगर बाजार के पास सेखवनिया मोड़ पर पहुंचीं, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और शकीला खातून पीछे से गिर पड़ी।