कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के दिनपट्टी मैनपुर गांव में शनिवार को हड़कंप मच गया जब एक पागल सियार ने गांव के सरेह में बकरी व महिला पर हमला कर काटकर घायल कर दिया। मैनपुर दिनापट्टी गांव की अधेड़ महिला ईदा खातून (पत्नी अख्तर अली) अपनी बकरी चरा रही थीं।तभी अचानक एक पागल सियार वहां पहुंचा और पहले बकरी पर झपटा मारकर काट दी, फिर बचाने गई महिला पर भी सियार हमला किया