आगर: गोयल नलखेड़ा रोड पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 61.41 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम गोयल-नलखेड़ा रोड पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल MP-42 MP-2116 से अवैध विदेशी मदिरा जब्त की। बुधवार रात 8 बजे मिली जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई में 61.41 बल्क लीटर मदिरा (अनुमानित मूल्य ₹67,821) बरामद कर आरोपी लोकेश गुदेन व सतीश गुदेन को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत दर्ज किया गया।