महरौनी: मिदरवाहा ग्राम में शराबबंदी लागू, उल्लंघन पर निर्धारित किया गया कड़ा दंड
महरौनी तहसील के ग्राम मिदरवाहा में आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे ग्रामीणों की सर्वसम्मति से शराबबंदी लागू की गई। ग्रामसभा में यह निर्णय लिया गया कि अब ग्राम में शराब बेचना या पीना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्णय के अनुसार, शराब बेचने वालों पर ₹51,000 का दंड लगाया जाएगा ।