कैरो: कैरो प्रखंड में सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी व बीडीओ ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों का कराया गृह प्रवेश
झारखंड राज्य की गौरवपूर्ण 25वीं स्थापना दिवस 15 नवंबर के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 11 नवंबर से जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे कैरो प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया।