सायला: सायला के मेंगलवा गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
Sayla, Jalor | Jul 31, 2025 सायला उपखंड क्षेत्र के मेंगलवा गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, हविया देवी पत्नी कमाराम मेघवाल ने रहवासी कमरे में एंगल से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि हविया देवी ने करीब एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। घटना की सूचना मिलने पर सायला थाना पुलिस व जीवाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।