गणेश नगर वार्ड 14 मे 48 लाख से बनी नाली की दीवार महापौर के लात से टूटी,लोगो के शिकायत पर जांच मे पहुचे थे महापौर #Mayor
सतना गणेश नगर वार्ड नंबर 14 के अंबेडकर चौक में रविवार को करीब 1 बजें नगर निगम सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, एवं नाली निर्माण की जांच के दौरान पाया कि 48 लाख रुपए की लागत से बन रही नाली में ठेकेदार ने बेस का निर्माण नहीं किया है। सिर्फ ऊपर से पटिया लगाकर काम पूरा दिखाया है, जब महापौर ने बेस मे डाली पटिया हटवाया तों, मह