सोहावल: बिहार के सिवान जिले के इंटर के छात्र ने साधु जीवन बिताने का लिया संकल्प, भरतकुंड पर धारण किया गुरु मंत्र
बिहार राज्य से आए इंटर के छात्र ने लिया साधु जीवन बिताने का संकल्प भरतकुंड पर लिया गुरु मंत्र धारण किया साधु वेश बिहार के सिवान जिले से दक्षिण मुखी प्राचीन गुफा भरतकुंड पहुंचे मनोकामना भरत जी की तप कथा सुनकर द्रवित हो गई। रविवार देर शाम 7 बजेमणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री के सानिध्य में छात्र महेश्वर दास ने गुरु शिक्षा ग्रहण किया।