जखनीखाल: तहसील जाखणीखाल में तैनात महिला पटवारी के साथ फोन पर गाली-गलौज और अभद्रता करने वाला दरोगा हुआ सस्पेंड
तहसील जाखणीखाल में तैनात एक महिला पटवारी के साथ दारोगा की ओर से गाली-गलौज और अभद्रता किए जाने का मामला सामने आने पर एसएसपी ने रुड़की कोतवाली में तैनात दरोगा को निलंबित कर दिया । दरोगा रुड़की कोतवाली में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित ऑडियो में दरोगा अपने ससुर के किसी मामले को लेकर पैरवी के लिए महिला पटवारी से बात करते हुए सुनाई दे रहा था ।