HRTC डिपो की चौपाल मुख्यालय से थुन्दल् के लिए चलने वाली एकमात्र बस मंडाहलाणी में शुक्रवार को खराब हो गई। बस अभी आधा सफर ही तय कर पाई थी कि यह भी बीच रास्ते में खराब हो गई। जंगल के बीचो बीच खराब हुई इस बस के बाद यात्रियों को अपने अपने गंतव्य तक या तो पैदल या फिर निजी गाड़ियों को मंगवाकर सफर करना पड़ा। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।