किसान की समस्याओं पर ध्यान दे सरकार : नीरज छौंकर!!!
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के किसान प्रकोष्ठ के महासचिव आदरणीय श्री नीरज छौंकर जी ने आज एटा स्थित ब्लॉक शीतलपुर मारहरा विधानसभा 105 में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार राजपूत एवं महासचिव दक्ष राजपूत जी की के साथ मिलकर सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें ब्लॉक शीतलपुर के विभिन्न गांव से लोग सम्मिलित रहे। आम आदमी पार्टी अलीगढ़ के नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष अलीगढ़, अनिल लोधी, नीटू राजपूत, कमल लोधी, जितेंद्र, सीलू लोधी एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।