बगहा के बथवरिया थाना क्षेत्र मे आग लगने से 40 घर जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के टेसरहिया बथवरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग लगी। अचानक आग इतनी फैल गई कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल की टीम और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है।
ठकराहा: बगहा मे आग लगने से 40 घर जलकर राख,3 सिलेंडर ब्लास्ट,दो घरों में होने वाली थी शादी,दमकल की टीम और ग्रामीणों ने पाया काबू - Thakrahan News