ठकराहा: बगहा मे जंगल से निकल रिहाइसी क्षेत्र में पहुंच रहे भालू,स्टेट बैंक परिसर के पास दिखा जोड़ा,लोगो ने शोर मचाया तो भागा
बार-बार जंगल के अंदर आग लगने और गर्मी बढ़ने के साथ ही रिहायशी क्षेत्र में वन्य जीवों का विचरण बढ़ने लगा है। वाल्मीकि नगर के पोस्ट ऑफिस चौराहा, स्टेट बैंक परिसर, ऑडियो वीडियो सभागार परिसर, जटाशंकर चेक पोस्ट आदि क्षेत्रों में भालू की चहलकदमी से ग्रामीणों में इन दिनों भय का माहौल बनने लगा है। आज सुबह स्टेट बैंक परिसर के नजदीक भालू का जोड़ा देखा गया ।