सरकाघाट में खाली चल रहे उपमंडलाधिकारी का पद आज भर गया है राजेन्द्र कुमार गौतम ने सोमवार दोपहर 12 बजे सरकाघाट SDM का कार्यभार संभाला । बड़सर से उनका तबादला सरकाघाट हुआ है और यह 42वें SDM सरकाघाट के बने हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को उचित प्रशासनिक सेवाएं देने का हमेशा प्रयास रहेगा।