सरकाघाट: राजेन्द्र कुमार गौतम ने उपमंडलाधिकारी का कार्यभार संभाला
सरकाघाट में खाली चल रहे उपमंडलाधिकारी का पद आज भर गया है राजेन्द्र कुमार गौतम ने सोमवार दोपहर 12 बजे सरकाघाट SDM का कार्यभार संभाला । बड़सर से उनका तबादला सरकाघाट हुआ है और यह 42वें SDM सरकाघाट के बने हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को उचित प्रशासनिक सेवाएं देने का हमेशा प्रयास रहेगा।