शामा: 19 अप्रैल2024के दिन होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए घर घर निमंत्रणपत्र देने पहुंच रही स्वीप की टीम लीती में घर घर पहुंचें
जिला निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल के निर्देश पर स्वीप टीम सूदूरवर्ती गांवों में घर घर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान हेतू प्रेरित करते हुए।लीती में घर घर में निमंत्रण पत्र देने पहु़ंची स्वीप टीम यहां सभी मतदाताओं को मतदान के महत्व को ओ बतलातै हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरुरी बतलाते हुए मतदान करने के लिए दिलाई सपथ।