शामा: जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल आठ किमी पैदल चलकर अंतिम गांव बोरबलड़ा पहुंची गांव में समस्याओं का अम्बार लगा मिला
जिलाधिकारी अनुराधा पाल जिले के अंतिम गांव बोरबलड़ा पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी ने करीब 8 किमी पैदल चलकर उच्च हिमालय की तलहटी पर बसे बोरबलड़ा पोलिंग बूथ पर किए गए प्रबंधन का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी-दिशा निर्देश दिए। यहां गांव में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ मिला।