शाहपुर: शाहपुर नगर परिषद सीएमओ ने कहा, भ्रष्टाचार हुआ तो पार्षद आवेदन दें, विधिवत जांच होगी
Shahpur, Betul | Nov 5, 2025 शाहपुर नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर पार्षदों ने परिषद में जमकर हंगामा किया और अध्यक्ष के साथ सीएमओ पर भी गंभीर आरोप लगे है वही सीएमओ ने अब इस मामले को लेकर कहा कि अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो पार्षद आवेदन परिषद में दे उसकी विधिवाद जांच की जाएगी साथ ही जो भी दोषी होगा उस पर भी कार्रवाई होगी।