झींकपानी: सालीकुटी गांव के सूरजा हेस्सा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया, आपसी विवाद में टंगी से हमला कर हत्या की गई थी
सालीकुटी गांव में बीते रविवार की रात सूरजा हेस्सा की हत्या की गई थी हत्या के आरोपी पातोर हेस्सा को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज चाईबासा जेल भेज दिया आपसी विवाद में आरोपी ने घर में सो रहे सूरजा पर टंगी से वार कर पूरी तरह से जख्मी कर दिया था उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया था।