झिरन्या: झिरन्या के ग्राम मारुगढ ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम में हुआ गरबा नृत्य का आयोजन
नवरात्री पर्व के अवसर पर ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ मे परम पुज्य संत श्री विष्णु जी बापू के सानिध्य मे हुवा गरबे का आयोजन। शक्ति गरबा मण्डल द्वारा रंगा रंग गरबे क़ी दी गयी प्रस्तुति ।नवरात्री मे जगह जगह पंडालो मे माता के भजन एवं गरबा नृत्य देखने को मिला रहे है।