नोएडा में सनसनी: युवती के बाथरूम में मिला हिडन कैमरा, फोटो-वीडियो से भरा मेमोरी कार्ड <nis:link nis:type=tag nis:id=NoidaBreaking nis:value=NoidaBreaking nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=HiddenCamera nis:value=HiddenCamera nis:enabled=true nis:link/>
नोएडा ब्रेकिंग: नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शाहपुर गांव में किराये पर रहने वाली युवती के बाथरूम में छिपा हुआ हिडन कैमरा मिला। कैमरे में लगे मेमोरी कार्ड में युवती के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड थे। आरोप उसी बिल्डिंग में किराये पर रहने वाले एक इलेक्ट्रिशन पर लगा है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने एक टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है। 📍 सेक्टर-126 की एक निजी कंपनी में काम करती है पीड़िता