कालापीपल: ग्राम खोकराकलां के पटवारी मदनलाल पंवार तत्काल प्रभाव से निलंबित, किसान ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया
एसडीएम राजकुमार हलदर द्वारा पटवारी हल्का क्रमांक 117 ग्राम खोकराकलॉ के पटवारी मदनलाल पंवार को शासकीय कार्य करने में लापरवाही और स्वेच्छाचारिता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं इनके विरूद्ध विभागीय जाँच संस्थित की गई है। निलंबन काल में पटवारी मदनलाल पंवार का मुख्यालय तहसील कालापीपल रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।