कालापीपल: कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लक्ष्य असेसमेंट टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच के लिए लक्ष्य नेशनल असेसमेंट टीम दिल्ली से कालापीपल पहुंची। यह टीम मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में नियंत्रण हेतु विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ कार्यों का क्रियान्वयन सही तरीके से करने को लेकर निरीक्षण के दौरान स्कोर देती है। इसके साथ-साथ अस्पताल निरीक्षण के दौरान कमियों को भी बताया गया।