कालापीपल: ग्राम बेहरावल में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, पुलिस ने दो लोगों पर दर्ज की एफआईआर
कालापीपल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बेहरावल निवासी फरियादी सुभाष ने बताया कि पुरानी रंजीश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की गाली गलौज सहित मारपीट में तब्दील हो गया, जहां उसके साथ रामस्वरूप व आयुष उसने मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने रामस्वरूप व आयुष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।