कालापीपल: कालापीपल में सामाजिक सद्भाव बैठक संपन्न, समाजजनों ने एकजुट रहने का संकल्प लिया
कालापीपल में सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खण्ड कालापीपल में निवासरत 41 समाजों के 75 समाजजन उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य वक्ता गोपाल राठौर ने उपस्थित समाजजनों से चर्चा कर उनके विचार आमंत्रित किए और आज की सामाजिक चुनौतियों पर सुझाव भी लिए गए। गोपाल राठौर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की धूरी वहां का समाज होता है।