रिखणीखाल: रिखणीखाल पुलिस ने गुम हुए फोन को सकुशल फोन स्वामी के सुपुर्द किया, पुलिस का जताया आभार
थानाध्यक्ष रिखणीखाल अकरम अंसारी ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि नितिन काला, निवासी- देहरादून द्वारा थाना रिखणीखाल में सूचना दी गयी कि मेरा मोबाइल फोन जिसकी कीमत 60,000 रू0 है जो कि ढाबखाल बाजार रिखणीखाल में कहीं गिर गया था। जिसकी मेरे द्वरा आस पास काफी तलाश की गई लेकिन मेरा मोबाइल फोन का कुछ पता नहीं चल पाया है।