ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के भुस्का गांव के बाहर क्षतिग्रस्त पुराने कुएं में 29 जनवरी गुरुवार को 4:00 बजे शिवम कुमार राय नमक 23 वर्षीय युवक का शव मिला। बकरी चराने के दौरान गांव की ही एक लड़की ने कुएं में शव को तैरते हुए देख हल्ला किया तब गांव के लोग दौड़े। पहचान किया कि शिवम कुमार राय का शव है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया