#allen #viral #newsalert #news #kotanews
Ladpura, Kota | Mar 9, 2025 मैं सुनीता शर्मा पिछले 17 सालों से एलेन में नर्सिंग असिस्टेंट पद पर जॉब कर रही थी मुझे अचानक से गोरी शेट्टी मैडम का कॉल आया कि आप को नौकरी से निकाल दिया है कि आप के पास डिग्री नहीं है नर्सिंग की इसलिए आप को नौकरी से निकाल रहे है और में एलेन में अकेली नहीं हूं और भी बहुत सारे लोग हैं जिनके पास डिग्री नहीं है एलेन की नर्सिंग स्टाफ की में गोरी शेट्टी ने मुझे अकेले ही क्यों नौकरी से निकला है बिना डिग्री के बहुत लोग है एलेन मै उन को भी निकालो नौकरी से गोरी शेट्टी मैडम सतीश शर्मा महेन्द्र शर्मा को मैने अपनी पूरी घर की परिस्थिति बताई थी उस के बाद भी उन लोगों ने मेरे बारे में कुछ नहीं सोचा और मेरा बच्चा लगातार मेरा बच्चा बहुत डिप्रेशन में आ गया और उस ने सुसाइड कर लिया उस के बाद हमने न्यूज वालों को सारी बात बताई तो भी किसी ने एलेन कोचिंग का नाम नहीं लि