शनिवार को 8:00 बजे दिन में बसंत राय थाना क्षेत्र के गोपीचक एवं कैथिया मोड के समीप बालू लोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी मार। इस दुर्घटना में बाल बाल बचे ट्रैक्टर चालक। ग्रामीणों ने बताया कि बालू लोड ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर लेकर तीव्र गति से आने के कारण तीखा मोड पर अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण सड़क के बगल में बालू लोड ट्रैक्टर पलटी मार दिया।