डोली धरना स्थल पर रालोपा की महारैली के दौरान प्रदूषण से आजादी के लिए बालोतरा कूच करने की उठी आवाज़
बालोतरा जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति के डोली अराबा क्षेत्रों में प्रदुषण से आजादी दिलाने की उठी आवाज़ देर रात्रि धरना स्थल पर रालोपा सुप्रिमो की महारैली में जोजरी नदी बचाओ आंदोलन में मौजूद ग्रामीणों रालोपा कार्यकर्ताओं की जिला मुख्यालय बालोतरा की और कुच करने की आवाज आई महारैली स्थल पर नेताजी आप संघर्ष करो एव कूच करो भाई कूंच करो के नारे लगाए लग रहे थे।