डोली ग्राम के श्मशान घाट में रसायनिक पानी का भराव, परेशान ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाइवे जाम
बाड़मेर जोधपुर नेशनल हाइवे पर 24 जुलाई को डोली ग्राम के श्मशान घाट में रसायनिक पानी का भराव, परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया हाइवे जाम, हाइवे पर करीब पांच छः घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही, जोधपुर औद्योगिक क्षेत्र की ईकाईयों से छोड़ा जा रहा रसायनिक पानी डोली ग्राम में मकानों खेतों स्कूल एवं अब श्मशान तक पहुंच रहा है।