सीआईए कालांवाली पुलिस ने गांव चौटाला-संगरिया नाका क्षेत्र से एक तस्कर को करीब पांच लाख रुपये की एक किलो 50 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। कालांवाली सीआईए प्रभारी सुरेश कुमार ने शनिवार शाम 5 बजे के दौराने बताया कि तस्कर की पहचान नारायण लाल चित्तौडग़ढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस टीम गश्त के दौरान चौटाला-संगरिया नाका पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।