देवबंद में रविवार सुबह एक युवक का शव उसके ही खेत में अमरूद के पेड़ के सहारे फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना देवबंद के मोहल्ला सराय मालियान की है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय आकाश उर्फ दिनेश पुत्र दौलत के रूप में हुई है।