लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ा चटकम, छोटा चटकम, दरादर, हरीपुर,पकड़िया, बड़ा मुडजोड़ा सहित विभिन्न गांवों में ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग 60वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग लाभुकों के बीच मंगलवार को दोपहर 12 बजे कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया जोसेफ मालतो एवं पंचायत सचिव दिवेश मिश्रा मौजूद रहे।