बेन: बेन पंचायत भवन में ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मा वितरण, आंखों की जांच भी की गई
Ben, Nalanda | Dec 29, 2024 : बेन पंचायत भवन में रविवार की दोपहर 12.15 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक ग्रामीणों की आंखों की जांच कर नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया. शिविर का आयोजन बेन प्रखंड के जिला परिषद सदस्या पूनम सिन्हा की पहल पर किया गया. इसके अलावे शिविर में दवा वितरण के साथ बीपी एवं शुगर की जांच की गयी.